तहसील चायल परिसर से तखत गायब होते ही उबले अधिवक्ता

अधिवक्ताओ ने परिसर में सीसीटीवी कैमरे व हाईमास्क लाइट की व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी से किया मांग

कौशाम्बी ।। तहसील चायल परिसर में चोरी का सिलसिला आम बात होता नजर रहा है जिस पर किसी प्रकार का कोई अंकुश अधिकारियों द्वारा नही लगाया जा रहा है जिसकी वजह से दिनोदिन चोरो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहें है।इसी वजह से बीती रात चोरों ने तहसील परिसर में अधिवक्ताओ के चेम्बर में रखी तखत पार कर दिया व सभी बेंच का ताला तोड़कर फेक दिया।जब सुबह अधिवक्ताओ ने आकर देखा तो उनका होश उड़ गए तो इसकी सूचना अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मान सिंह पटेल व महामंत्री सगीर अहमद को  दी तो बार के अध्यक्ष समेत सभी अधिवक्तागण ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी चायल से करते हुए कहा कि रात्रि में गश्त कर रहे होमगार्ड को बुलाकर तत्काल इसके बारे में जानकारी लेते हुए चोरो को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें व परिसर के अंदर हाई मास्क लाइट की व सीसीटीवी कैमरे की मांग करते हुए कहा कि उसको तत्काल लगवाए वरना सभी अधिवक्तागण धरने देकर कार्यो को बहिस्कृति करेंगे चायल चौकी इंचार्ज अलोक कुमार मौके पर पहुँचे जांच पड़ताल करते हुए आश्वाशन दिलाया कि जल्द ही चोरो को पकड़कर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर तहसील बार के अध्यक्ष मान सिंह पटेल, महामंत्री सगीर अहमद,घनश्याम कुमार,राधेमोहन पटेल,अमर सिंह यादव,धर्मराज ओझा,सुरेंद्र ,राकेश,धनंजय सिंह,सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट