आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय- कपिल मिश्रा

भदोही ।। भाजपा सेमराधनाथ मंडल की शनिवार को बैठक सेमराध में आयोजित की गई जिसमें मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय और सम्मान किया गया। और आगामी चुनावों के दिए भाजपा के तरफ से चलाये जा रहे कार्यक्रमों में सहभागिता करने और सयकार के तरफ से संचालित योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई।

 बैंठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कपिल मिश्रा रहे। जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय है। और इस बार के चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करते हुए योगी  जी के नेतृत्व में फिर सरकार बनायेगी। कहा कि कार्यकर्ताओ के सहयोग और मेहनत से भाजपा हमेशा बेहतर प्रदर्शन की है और आगे भी भाजपा के कार्यकर्ताओ के सहयोग से भाजपा जीत हासिल करेगी। बैठक के बारे में कहा कि यह बैठक एक दूसरे का परिचय प्राप्त करने के लिए आयोजित की गई थी। जिससे संगठन के मजबूती को और बल मिल सके। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष देव प्रकाश गुप्ता, अरूणेश पाण्डेय, चंचल पाण्डेय, देवेश पाण्डेय समेत सेमराधनाथ मंडल के काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट