पशु चारा लाने सिवान में गई महिला का आकाशीय बिजली से मौत

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह  यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर)।। स्थानीय थाना क्षेत्र शेरपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 वर्षिय महिला प्रमिला देवी पति पीयन पासवान ग्राम शेरपुर की थी महिला ने अपने पशु को चारा लाने के लिए सिवान में गई थी की एका एक वर्षा और विजली की गडग्रहट हुआ जहा महिला की मौके पर ही मौत हो गया मौत  की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया जहा उसके चार छोटे छोटे बच्ची और एक छोटा बेटा था ऐ सब 10 साल के नीचे के ही है। ये सभी माँ माँ कर रो रहे थे। पिता अपने बच्चों के पालन पोषण करने के लिए मजदूरी करने के लिए पंजाब गये थे। की अचानक मौत की खबर सुन के रो रो कर बुरा हाल हो गया मृत महिला को गाव के लोगो ने थान चैनपुर लाया जहा थाना प्रभारी उदय भानु सिंह ने पोस्मार्टम के लिए भभुआ भेज दिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट