सड़क ध्वस्त को लेकर ग्रामीणों का धरना मौके पर प्रशासन व एन एच आई ने दिया आश्वासन

हरहुआ ।। कोईराजपुर मार्ग से कौरउता सड़क गड़े में हुआ तब्दील आने जाने वाले राहगीरों को गड़े व किचड़ से जाने को मजबूर।आज सुबह उसी सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गए। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने  आज सुबह सड़क पर चौंकी व बांस लगा कर सड़क को जाम कर दिए। ग्रामीणों ने मांग करने लगे की रोड बनने के बाद ही आवागमन होगा। क्योंकि इसी रोड से रिंग रोड फ्रिज टू की ओवरलोड गाड़ियाें के आने जाने से यहां की सड़क ध्वस्त हुआ है जिसको लेकर ग्राम प्रधान व समाजवादी पार्टी के नेता मोदी यादव ने रिंग रोड फ्रेश दो  पर धरने पर बैठकर सड़क बनवाने की मांग करने लगे मौके पर पहुंचे हरहुआ चौकी प्रभारी थाना अध्यक्ष बड़ागांव सीओ बड़ागांव जगदीश काली रामचरण ने मौके पर पहुंचकर जांच किये। जांच करने के बाद एनएचआई के अधिकारियों को  बुलाया गया । एन एच आई के अधिकारी ललित ने ग्रामीणों को आश्वासन दिए। और बोले एक-दो दिन के अंदर सड़क बन जाएगा तब जाकर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किए । ग्राम प्रधान मोदी यादव, ग्राम प्रधान अनु उर्फ अनवर, सोनू यादव, बरखू यादव, मक्खन यादव, प्यारे लाल यादव, प्रकाश इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट