सोनचिरैया आजीविका उत्सव 2021 का हुआ कल के बाद शुभारम्भ
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 29, 2021
- 285 views
राजगढ़ ।। दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत सोनचिरैया आजीविका उत्सव 2021 का शुभारम्भ स्थानीय मंगल भवन में सासंद श्री रोडमल नागर द्वारा रिबन काटकर किया गया। सोनचिरैया आजीविका उत्सव-2021 अंतर्गत स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पाद जैसे मिट्टी के दिये, मेकरम सामग्री, कपड़े, परदे, दीपावली से संबंधित सजावटी सामग्री एवं स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा बनाई गई खाद्य सामग्री जैसे पकोडे, पानी, पताषे, नमकीन इत्यादि उत्पाद एवं खाद्य उत्पादों का प्रदर्शन किए गए। यह प्रदर्शन एवं विक्रय 30 अक्टूबर, 2021 को रात्रि 09ः00 बजे तक किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, कलेक्टर एवं प्रशासक श्री हर्ष दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति नेहा साहू, पूर्व राज्यमंत्री श्री रघुनंदन शर्मा, श्री दिलबर यादव, श्री दीपेन्द्र सिंह चौहान, श्री कैलाष मौर्य, पूर्व विधायक श्री प्रताप मंडलोई, श्री हेमंत जोशी, श्री मनोज हाड़ा, श्री मनीश जोशी, श्री प्रवीण मिश्रा, श्री नरेन्द्र विजयवर्गीय, श्री विनोद साहू, श्री मनोज सेंगर, श्री मोहम्मद शफीक गामा, श्री इरफान मेवाती, श्री शषिकांत नागोरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन अवस्थी, सहायक यंत्री श्री मति अंजली शुक्ला, श्री रामस्वरूप साहू, श्री अनिल जोशी, श्रीमति सुप्रिया सोनी एवं निकाय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर