भाजपा ने मौर्य समाज का वोट लेकर दिया धोखा - कुंवर प्रमोद चन्द्र मौर्य

रिपोर्ट-योगेश यादव 

गोपीगंज । भदोही नगर के पश्चिम मोहाल मे मौर्य समाज कि बैठक  शिवपूजन मौर्य के आवाश पर हुई जिसमे समाजवादी पार्टी पिछडा़ महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सदस्य पिछडा़ वर्ग आयोग कुंवर प्रमोद चन्द मौर्य ने कहा की भाजपा ने मौर्य समाज को आगे कर देश  प्रदेश मे सरकार बना लिया आरोप लगाया कि जब मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो तो मुकर गये कहने लगे हमने किसी को भी मुख्यमंत्री के लिए नामित नही किया था और  प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बना दिया और मौर्य समाज के साथ कुठाराघात किया आरोप लगाया कि भाजपा के लोग दलितों पिछड़ो का वोट लेकर सरकार बनाने के बाद इनका ही दोहन करने लगे उन्होंने समाज के लोगों से अपील किया की समाज को ठगने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेके व समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पिछडा़ वर्ग महा संमेलन को सफल बनाए कार्यक्रम  मे मुख्य रूप से  नंदकुमार मौर्य चेयरमैन खमरिया सुरेश मौर्य पूर्व प्रमुख  दूधनाथ मौर्य महेंद्र मौर्य प्रधान रामसिंह मौर्य शिवपुजन मौर्य ओमप्रकाश मौर्य दिनेश कुमार मौर्य श्यामनरायण मौर्य प्रधान डा.बालेश्वर मौर्य ,रामलाल मौर्य ,बालकृष्ण मौर्य प्रधान, शिवशंकर मौर्य पूर्व प्रधान, राजेंद्र मौर्य प्रधान सेवालाल मौर्य छोटेलाल मौर्य पूर्व प्रधान बेचुलाल मौर्य पूर्व प्रधान गिरजाशंकर मौर्य पूर्व प्रधान शिवनरेश मौर्य पूर्व प्रधान शेषमणि मौर्य संभासद रमेश मौर्य राधेश्याम मौर्य प्रधान फुलचंद मौर्य पूर्व प्रधान बैठक की अध्यक्षता जयराम मौर्य ने किया तथा संचालन हरीओम मौर्य पूर्व प्रधान ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट