भईयादूज की पूजा के लिए भईयों को श्राप फिर जीभ पर चुभाएं काटें

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व भईयादूज पर शनिवार को वाराणसी मे ब्रतियों का मेला लग गया।  बहनो ने गोधन कूटे और भाईयों को भला बुरा कहने के बाद अपनी जीभ पर गुम भटकैया के काटे चुभाकर पश्चाताप भी किया। भईयादूज की पूजा के लिए ग्रामीण से शहर इलाके तक उत्सव जैसा माहोल नजर आया।  गोधन कूटने के लिए महिलाओ ने समूह मे बैठकर रूई मे बेसन लगाकर लंबी मालाएं बनाई। मान्यता यह है कि रूई और बेसन की माला जितनी लंबी होगी भाई की उम्र उतनी ही लंबी होगी।  टोटका काटने के लिए बहने भाईयो को श्राप दिए। इसके बाद बहने अपनी जीभ पर कुंम भटकइया के कांटे चुभोएं। इस दौरान महिलाओ ने एक दुसरे को कयी लोक कथाएं भी सुनाई। गोधन पूजन के लिए मोहल्लेे-मोहल्ले किसी एक घर मे इक्ट्ठा हूई। वही सेवापुरी, सोनबरसा, गोराई,बड़ौरा, जंसा, हाथी, खरगूपुर आदि इलाको मे महिलाओ का समूह मंदिरो तालाबो और कूपों के पास इकट्ठा होकर सामूहिक गोधन पूजन किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट