मजदूरी मांगने पर दबंगो ने पूरे परिवार के साथ किया मारपीट

महिलाओ के फाड़े कपड़े किया अश्लील हरकत

कौशाम्बी ।। चरवा थाना अंतर्गत ग्राम हरदुआ निवासिनी यशोदा देवी पत्नी यसवंत सिंह ने चरवा थाना में लिखित तहरीर दिया कि ग्राम के ही रामु,अक्षयवर,व शिव कुमार पुत्रगण शेर सिंह व दूधनाथ सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह एक जुट होकर हाथो में लाठी डंडे लेकर प्रार्थिनी के घर आय और पेंटिंग की मजदूरी मांगने लगे।यशोदा ने अपने बेटे द्वारा शिव कुमार को पूरा पैसा देने की बात कही।जिसपर दबंगो ने यशोदा को गाली गलौज करने लगे ।यशोदा के विरोध करने पर दबंग लाठी डंडे से मारते हुए यशोदा के घर के अंदर घुस गए।आवाज सुनकर बीच बचाव करने प्रार्थिनी की बहू और बेटी आई जिन्हें दबंगो ने मारा पीटा और अश्लील हरकत करते हुए कपड़े भी फाड़ दिया।और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट