बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

कौशाम्बी ।। विधानसभा चायल के नेवादा स्थित एक गेस्टहाउस में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री डॉ अशोक गौतम व विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री नकुल दूबे रहे कार्यक्रम में बसपा नेताओं ने मुख्य अतिथि को सम्मानित कर स्वागत किया इस दौरान डॉ अशोक गौतम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ही प्रदेश में क़ानून का राज स्थापित कर सकती है । गौतम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अब समय आ गया है आपलोग संगठित होकर पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजे क्योकि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है है बसपा मुखिया मायावती पांचवी बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेगी इस दौरान अशोक गौतम ने चायल विधानसभा से अतुल द्विवेदी को पार्टी प्रत्याशी घोसित करते हुए विजयी बनाने के लिए कहा । विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री नकुल दूबे ने कहा कि किसी की बहकावे में न आये प्रदेश की जनता मंहगाई व बेरोजगारी से परेशान हो चुकी है प्रदेश के जनता का हित बसपा मुखिया मायावती ही कर सकती है इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य सेक्टर प्रभारी बाबूलाल भंवरा ,राजू गौतम , जगन्नाथ पाल , गुलाब चमार , घनश्याम पटेल , टीएन जैशल ने भी सम्बोधित करते हुए बसपा की नीतियों को बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाराम पासी व संचालन बसपा जिलाध्यक्ष सन्तोष गौतम ने किया। बसपा के सम्मेलन में दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता छोड़ बसपा की सदयस्ता ग्रहण की ।इस दौरान डॉ अशोक गौतम , नकुल दूबे , बाबूलाल भंवरा , राजू गौतम , गुलाब चमार , दयाराम पासी , बसपा जिलाध्यक्ष सन्तोष गौतम , अतुल द्विवेदी , नीतू कनौजिया , घनश्याम पटेल , जग्गनाथ पाल , टीएन जेशल , सँगीता सरोज , बब्लू मिश्रा , अमित पांडेय , आदित्य शुक्ला , जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरु , बच्चन पाल , रमेश गौतम , सुरेश गौतम , हरिलाल बौद्ध , आमिर काजी , सिद्दीक हसन उर्फ अम्बर , देवेंद्र पटेल , अखिलेश पासी , महताब आलम सहित दर्जनों बसपाई मौजूद रहे ।

शेर मोहम्मद ने भाजपा छोड़ बसपा की ली सदस्यता

कौशाम्बी चायल विधानसभा के नेवादा में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में दर्जनों लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की वही वार्ड नं सात से जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरु ने भाजपा छोड़ बसपा की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान शेर मोहम्मद का पार्टी में स्वागत किया गया । वही सँगीता सरोज , बबलू मिश्रा , अमित पांडेय , आदित्य शुक्ला आदि लोगो ने भी बहुजन पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट