दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई, तीन घायल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 12, 2021
- 235 views
रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर) ।। देवहलिया पथ स्थित चक्कूपुर गेट के समीप बुधवार की दोपहर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई।जिसमें एक ही मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे।जोकि घायल हो गए। जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी।वहीं आनन-फानन में तीनों घायलों को रामगढ़ रेफर अस्पताल लाया गया। जहां तीनों की चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।हालांकि इलाज के दौरान एक की स्थिति के नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के जबुरना गांव निवासी मनोज चौधरी के पुत्र प्रेमचंद चौधरी, त्रिभुवन चौधरी के पुत्र पीयूष कुमार व सुभाष चौधरी के पुत्र संतलाल चौधरी बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो रामगढ़ बाजार में छठ पूजा की सामग्री खरीदने हेतु आए थे। वही सामान खरीद अपने गांव जबुरना जा रहे थे। तब तक उक्त स्थल पर देवहलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें एक ही बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये। वही घटना में मनोज चौधरी के पुत्र प्रेमचंद चौधरी की स्थिति को नाजुक देखते हुए रामगढ़ रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।हालांकि समाचार लिखे जाने तक रेफर युवक की स्थिति नाजुक बताई जाती है।
रिपोर्टर