6 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

रामगढ़ ।। कैमुर थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव से मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे छह बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी स्वर्गीय भूखन सिंह के पुत्र राणा सिंह उर्फ रंजीत सिंह है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष  राम कल्याण यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली की बंदीपुर गांव में शराब के कारोबारी हो रही है।सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने छह बोतल शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अभियुक्त के पास से 8 पीएम 180ml का छह पीस ट्रेटा पैक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट