चुनाव को लेकर रामगढ़ प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट


रामगढ (कैमुर) ।। आगामी 24 नवंबर को पंचायती राज्य के आठवें चरण का चुनाव प्रखंड के 12 पंचायतों में होने वाला है. इसी को देखते हुए मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार व एसडीपीओ फैज अहमद खान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया  गया। बता दे कि रामगढ़ प्रखंड के देवहलिया, डहरक, बरौड़ा,सहुका, डरबन कलानी सहित कई गांव में मार्च किया गया ।वही एसडीएम ने बताया कि मतदान में किसी तरह की असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव करने को लेकर कोशिश किया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताकि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराया जा सके।मार्च के दौरान रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव,नुआंव थाना अध्यक्ष सुनित कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, एएसआई जय नारायण यादव, एएसआई श्रीभगवान सिंह, एएसआई विजय राम सहित कई पुलिसकर्मी व सैप के जवान शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट