चांद पुलिस ने शराब बिक्री एवं पिने की रोक के लिए बनाई रणनीति

कैमूर, चांद ।। शराब बंदी कानून की समीक्षा मुख्यमंत्री के द्वारा किये जाने एवं सरकार के सख्ती को देखते हुए पुलिस ने शराब बंदी कानून की सफलता के लिए रणनीति तौर पर तैयारी शुरू कर दिया है। पुलिस के द्वारा तैयारी की परिणाम अच्छे आने शुरू हो गये हैं। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों को जिन्हें पहले शराब बिक्री शराब बनाने एवं शराब उत्तर प्रदेश से लाने में गिरफ्तार किये गए हैं। उन्हें बुलाकर थाना में परेड कराया जा रहा है। ऐसे शराब बंदी कानून में गिरफ्तार लोगों से जानकारी ली जा रही है वे लोग शराब पीने बेचने या बनाने छोड़ दिये हैं या संलिप्त है। थाना प्रभारी ने बताया पुलिस शराब पकडने के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने होम डिलीवरी के नेटवर्क तोड़ने के लिए कई सख्त कदम उठा रही है। पुलिस के सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब की तस्करी पर रोक लग गई है। पुलिस ने शराब बनाने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बना रखी है।पुलिस को कोनहरा विउरी बहेरिया कुडी भरारी आदि गाँव में शराब बिक्री पर नजर बनाई हुई है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे चांद प्रखण्ड में शराब तस्करी के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है। शराब तस्करी करने वालों के लिए कैमूर की पहाड़ी एवं हाइवे सेफ जोन माना जाता है। पुलिस दोनों क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। थाना क्षेत्र में शराब बिक्री एवं बनाते हुये पकड़े जाने पर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के आदेश पर पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी को थाना का प्रभार किसी जहर से कम नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट