धान अधिप्राप्ति में अधिकरियों एवं अध्यक्षों के अलग अलग बयान

चाँद ।। कैमूर धान अधिप्राप्ति नहीं शुरू होने के लिए प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी सुबोधकांत मंराडी ने कहा कि चांद में धान की खरीददारी नहीं शुरू होने के लिए पैक्स अध्यक्षों को जिम्मेदार बताया। पैक्स अध्यक्षों ने धान अधिप्राप्ति नहीं शुरू होने के पिछे सरकार के द्वारा अडचन लगाने को जिम्मेदार बताया। पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि सरकार ने वसीना चावल की खरीद अनिवार्य कर दिया है। अध्यक्षों ने कहा जिला में केवल आठ वसीना चावल की मिलें हैं। अध्यक्षों ने कहा कि सरकार ने आंशिक अरवा चावल ही जमा करने को कहा है। अध्यक्षों ने कहा सरकार के गलत निती से धान की खरीद नहीं शुरू हो रहा है। अध्यक्षों ने कहा सिर्फ आठ वसीना चावल की मिलों से कैमूर का लक्ष्य नहीं पुरा किया जा सकता है। अध्यक्षों ने कहा कि वसीना चावल की अनिवार्यता सरकार समाप्त करे तो धान अधिप्राप्ति गति पकड़ लेगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट