
शराब के मामले में जब्त वाहनों की हुई नीलामी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 25, 2021
- 398 views
कैमूर (भभुआ ) ।। रामगढ़ थाना परिसर में गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में शराब के मामले में जब्त वाहनों का नीलामी किया गया। उक्त समय पर वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। उक्त नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्तियों का नीलामी हेतू फार्म भरवा कर निर्धारित राशि का 10% नगद जमा कराया गया। फार्म भरने वाले व्यक्तियों ने नीलामी में बोली के लिए भाग लिए।जिसमें उच्चतम बोली लगानेवाले लोग वाहन के हकदार हुए।पांच मोटरसाइकिल सहित एक ब्रेजा कार का नीलामी हुआ। इस दौरान मध निषेध अधीक्षक राकेश कुमार ,मोहनियाँ एसडीपीओ फैज अहमद खान, अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी, थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव, मध निषेध विभाग लिपिक पिंटू तिवारी, मध निषेध इंस्पेक्टर सत्रुजंय कुमार सहित मद्य निषेध विभाग के कई कर्मी सहित भाग लेने वाले लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर