विधायक सुधाकर सिंह ने विधानसभा मे नुआंव प्रखंड के लिए बिस्कोमान को लेकर उठाया आवाज - रागिनी सिंह

कैमूर ।। नुआंव प्रखंड में आए दिन किसानों को खाद को लेकर भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यदि नुआंव प्रखंड में बिस्कोमान भवन होता तो किसानों को खाद की कालाबाजारी का सामना नहीं करना पड़ता यह बातें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के महिला विंग जिला अध्यक्ष रागिनी सिंह ने एक शादी समारोह में कहीं उन्होंने यहीं नहीं रुकी उन्होंने अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों को जमकर धोया साथ ही साथ प्रखंड के जनता को भी धन्यवाद दिया जोकि गूंगे और बहरे और अंधे प्रतिनिधि चुनने का काम किए उन्होंने कहीं की एक प्रतिनिधि का कर्तव्य होता है कि वह जनता की आवाज बन सके लेकिन मेरा प्रखंड किसान मजदूरों का क्षेत्र है बराबर आए दिन मजदूर और किसानों को खाद की समस्या और समय पर धान और गेहूं की खरीदारी नहीं होना इसका सामना किसान बराबर करते रहते हैं कोई भी अधिकारी और कोई भी प्रतिनिधि का इस पर ध्यान नहीं है यह हमारे लिए बहुत दुखद बात है मुझे स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह से उम्मीद है कि हमारी आवाज को विधानसभा में अवश्य उठाएंगे और नुआंव के लिए एक बिस्कोमान भवन देने का कार्य करेंगे जिस तरह से हमारे विधायक ने विधानसभा में अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं उनको लेकर मैं विधायक को धन्यवाद देना चाहती हूं साथ में अरविंद सिंह चंदन सिंह मिथिलेश सिंह अंकित सिंह सहित तमाम करणी कार्यकर्ता उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट