
जिला अभियान प्रभारी अनीस सिंह ने सभी वर्गों को एक साथ और सबके विकास की बात कही
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 06, 2021
- 419 views
जदयू रामगढ़... के तत्वावधान में बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यकर्ताओं के द्वारा आज सोमवार को गोष्ठी आयोजन
रामगढ़ कैमूर ।। रामगढ़ जेडीयू के तत्वाधान में काफी हर्ष उल्लास के साथ रामगढ़ स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अंबेडकर चौराहे पे बाबा साहेब के मूर्ति पे माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैमूर प्रभारी रजिया कामिल अन्सारी जी एवं वरिष्ठ जदयू नेता बद्रे कामिल अन्सारी जी रहे। कार्यक्रम में बाबा साहेब के सोच, शिक्षित बनो-संगठित रहो - संघर्ष करो पे चर्चा हुआ एवं जीवन को सार्थक बनाने पे बल दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनियां प्रभारी प्रदीप रंजन जी ने किया और मंच संचालन डा अरविंद गुरुदेव ने किया। साथ ही मुखिया प्रदीप , भूतपूर्व सैनिक राम जी को सम्मानित किया गया! जिला अभियान प्रभारी अनीस सिंह ने सभी वर्गों को एक साथ और सबके विकास की बात कही! कार्यक्रम में संगठन प्रभारी संजय जी, जिला प्रवक्ता आफताब अहमद जी,अशोक चौधरी जी,प्रखण्ड अध्यक्ष आशुतोष जी, सुनील सिंह ,प्रदीप जी, जोगिन्दर कुशवाहा, जलालुद्दीन जी, बिरेंद्र खरवार जी..एवं अन्य काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।
रिपोर्टर