दस लाख रुपए मूल्य के केमिकल की धोखाधड़ी मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के गोदामों में भारी मात्रा में केमिकल रखा जाता है। यहां के गोदामों से राज्य के विभिन्न जिलों सहित पडोसी राज्यों में केमिकल पदार्थों की बिक्री व सप्लाई की जाती है। हालांकि भिवंडी तहसीलदार, महसूल विभाग और पुलिस आऐ दिन ऐसे गोदामों में अवैध रूप से रखे गये केमिकल व ज्वलनशील पदार्थों पर छापेमारी कर जब्तीकरण करती रही है। ऐसे ही एक केमिकल व्यवसायी से केमिकल देने के नाम पर लगभग दस लाख रुपए कीमत के केमिकल की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सुधाकर दौलत चालके (50) निवासी रत्नागिरी भिवंडी के पुर्णा गांव के अंबिका वेयर हाउस स्थित स्वप्निल विज्ञान दलवी से 04 व 05 अगस्त 2021 के दरमियान 10 लाख रुपये कीमत के टेनेलीग्लीपटीन हायड्रोब्रोमाइड हायड्रेट नामक फर्मा केमिकल मंगाया था किन्तु उनके द्वारा मंगाया गया केमिकल उनके ट्रांस्पोर्ट पर नहीं पहुँचा। केमिकल ना पहुँचाकर स्वप्निल दलवी ने धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने स्वप्निल दलवी के खिलाफ भादंवि की धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट