
राजस्व विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधीनस्थ भूमि की सूची बंदोबस्त कार्यालय को उपलब्ध कराने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 09, 2021
- 311 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर ( भभुआ ) ।। जिलें के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में राजस्व विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधीनस्थ सरकारी/लोक भूमि की सूची बंदोबस्त कार्यालय को उपलब्ध कराने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई। अभियान बसेरा अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को चिन्हित करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के पूर्व भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कैसर ए हिंद,खासमहल लोक भूमि के अतिक्रमण को चिन्हित कर विहित प्रपत्र में तैयार कराने का निर्देश दिया गया। विशेष सर्वेक्षण-विशेष सर्वेक्षण में अपने-अपने विभाग से संबंधित भूमि का ब्यौरा बंदोबस्त कार्यालय को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कम से कम 10 केस का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित अपर समाहर्ता , प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा,अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया,डीसीएलआर भभुआ एवं मोहनिया, सभीअंचलाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थें।
रिपोर्टर