जनता के सवाल का जवाब देने के बजाय डिप्टी सीएम के पुत्र ने विधायक पर लगाया पछपात का आरोप

कौशाम्बी ।। नगर पालिका परिषद भरवारी के चमरूपुर गांव में डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य द्वारा जन चौपाल लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिकारियों से त्रस्त आम जनता ने डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्या से सवाल उठाना शुरू कर दिया समस्याओं से ग्रसित जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्या ने पक्षपात का सीधा आरोप चायल विधायक पर लगाकर व्यवस्था की खामियों को दबाने का भरसक प्रयास किया है लेकिन डिप्टी सीएम के पुत्र के इस जवाब से क्षेत्र की जनता संतुष्ट नहीं रही काफी देर तक जनता और डिप्टी सीएम के पुत्र के बीच वाद विवाद चलता रहा नगरपालिका परिषद भरवारी के अधिकारियों के कारनामे से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की छीछालेदर हो रही है और नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिकारियों की जल्द नकेल नहीं कसी गई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में चायल और सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा से बगावत कर सकती है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट