सीएम योगी आदित्यनाथ छोटा बच्चा बता गए अखिलेश यादव को कहा कहीं खेल रहे होंगे फोन पर

कौशाम्बी।।सीएम योगी का अखिलेश पर बिना नाम लिए बड़ा हमला, बोले बबुआ की बचपन वाली आदत नहीं गई आज भी फोन पर खेल खेलते है कोरोना काल खंड का जिक्र कर बोले उस समय बहन-भाई कहीं आनंद मना रहे थे, तो बुआ आज तक बाहर नहीं आई, राष्ट्रवाद के नाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की ।

इत्र कारोबारी के घर की दीवारों से निकल रहे नोटो के बंडल पर बोलते हुये सीएम ने कहा- ये नोट जो इनकम टेक्स के अफसर निकाल रहे है यह किसी खेत मे नहीं पैदा हुये। 2017 से पहले जब सरकार थी तो कोई काम नहीं किया अब जनता मे दुष्प्रचार कर उन्हे बरगला रहे है। पहले कुंभ मे भगदड़ हुआ करती थी अब नहीं होती।
प्रयागराज के कार्यक्रम का जिक्र कर मुख्यमंत्री बोले- पेशेवर माफिया की जमीन कब्जे मे लेकर गरीबो को आवास दिये जाने की व्यवस्था का शुभारंभ करने जा रहा हूँ । यह व्यवस्था 75 जिलों मे एक साथ शुरू होगी।सीएम ने जनता से राष्ट्रवाद के नाम पर भारतीय जनता पार्टी को वोट दिये जाने की माँग की। जनता से हाथ उठाकर पूंछा, जाति धर्म और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वह बट तो नहीं जाएगें

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट