अखिलेश के जेब में बोतल को योगी ने बताया स्वीडिश ब्रांड अखिलेश ने बताया गर्म पानी

लखनऊ।। सपा नेता सोमवार को लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। एक फोटो में उनकी काली कोटी की जेब में कांच की एक बोतल दिख रही है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां चल रही छापेमारी से जोड़ते हुए अखिलेश पर तंज कसा। उन्होंने कहा, देखा आपने, समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों की दीवारों से भी देवी लक्ष्मी अब निकलने लग गई हैं। नोटों की गड्डियां अनगिनत, गिने नहीं जा रहे हैं। तीन दिन से गिने जा रहे हैं। गिनते-गिनते सभी अधिकारी जब थक गए हैं तो समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं। अब उनको जनता के सामने जब अपना असली चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है तो स्वीडन में बनी बोतल को अपनी जेब में रख करके एक नई नौटंकी करते दिखाई पड़ रहे हैं।

इस पर अखिलेश यादव ने इस मामले में एक निजी चैनल को 'सच' बताते हुए कहा कि जिस बोतल को लेकर बात की जा रही है वह सिर्फ कांच की बोतल है, जो गर्म पानी के लिए वह साथ रखते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट