भिवंडी शहर में दो दिन के भीतर मिले 09 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल 24 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

भिवंडी।।भिवंडी शहर में नागरिकों की लापरवाही बरतने से एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पांव पसार शुरू कर दिया है। गत दो दिनों में कोरोना संक्रमित 09 मरीज मिलने से एक बार फिर कोरोना की लहर आने की उम्मीद जताई जा रही है। बतादें कि 29 दिसंबर को शहर में कुल तीन नयें मरीज मिलने की पुष्टि मनपा प्रशासन ने की थी‌। इसी तरह आज 30 दिसंबर को 06 नयें संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल 24 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत अभी तक कुल 10,938 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 478 लोगों की मौत तथा 10436 लोग उपचार के दरमियान ठीक हो चुके है। भिवंडी मनपा प्रशासन नागरिकों को दो गज की दूरी व मास्क लगाने, सेनेटाईहर करने तथा कोव्हिड नियमों का पालन करने के लिए बार बार आह्वान करती आ रही है। किन्तु नागरिकों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। वही पर कोव्हिड वैक्सीन लगाने के लिए आह्वान किया गया है। किन्तु नागरिकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिसे देखते हुए एक बार भी तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसलिए नागरिक सबसे पहले अपनी दोनों डोस वैक्सीन का पूरा करें जिसके कारण इस भयानक बीमारी से बचा जा सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट