पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या। चेहरा व पहचान छुपाने के लिए पति का‌ सिर पत्थरों से कुचला।

भिवंडी।। भिवंडी शहर में चार बच्चों की माॅ द्वारा प्रेमी की‌ मदद से अपने पति को जंगल में ले जाकर हत्या करने की घटना घटित हुई है। वही पर शव की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल कर शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। किन्तु भिवंडी तालुका पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार चार जनवरी को भिवंडी तालुका पुलिस थाना सीमा अंर्तगत खारबांव रेल्वे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भिवंडी तालुका के पुलिस उप अधीक्षक विकास नाईक ने मृतक की पहचान हेतु नागरिकों से आह्वान किया था। इसके साथ ही मृतक के शर्ट पर आयान फाॅर मेंन्स टेलर्स का मार्का होने के कारण टेलर की दुकान खोजने का प्रयास शुरू किया। जिसे तालुका पुलिस ने भिवंडी के बागी फिरदोस मार्केट के पास खोज निकाला और टेलर के माध्यम से मृतक की पहचान सलाउद्दीन मोहम्मद युसूफ (42) निवासी विठ्ठल नगर के रूप में की। वही पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी खोज निकाला और शव की पहचान हो गयी। हत्या के कारणों संबंधी जांच करने के दौरान स्थानिकों ने पुलिस को बताया कि अंतिम संस्कार के समय इसी इमारत में रहने वाला असजद अंसारी नामक व्यक्ति मौजूद नहीं हुआ। जिस पर पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए इसकी तलाश शुरू की। जिसकी जानकारी असजद को लगी और वह यह इमारत छोड़ कर फरार हो गया। जिसको तालुका पुलिस ने नारपोली परिसर से गिरफ्तार कर विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर हत्या करने की बात कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार असजद अंसारी (32) शादीशुदा होने के बावजूद मृतक की 38 वर्षीय पत्नी के साथ पिछले 6 माह से अनैतिक संबंध में था। जिसमें उसका पति रोड़ा बना हुआ था। वही पर मृतक को ब्लड प्रेशर की बीमारी होने के कारण उसकी पत्नी ने देशी दवाई लेने के लिए अपने प्रेमी के साथ उसे खारबांव के जंगलों में लेकर गयी थी। जहाँ पर प्रेमी असजद अंसारी ने उसके ऊपर चाकू पर हमला कर हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए दोनों ने उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया। किन्तु भिवंडी तालुका के पुलिस उप अधीक्षक विकास नाईक के नेतृत्व में मात्र दो दिन के भीतर हत्या का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय ने 14 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट