भिवंडी पालिका ने कार्रवाई कर जब्त किया 1181 किलोग्राम प्लास्टिक 1,33,900 रुपये वसूला दंड

भिवंडी।। राज्य शासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू किया है। इसके साथ ही महानगर पालिका, नगर पंचायत, नगर पालिका सहित स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं को प्लास्टिक बंदी के तहत कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। इसके बावजूद शहर में फेरी वाले सहित दुकान दार, सब्जी विक्रेता सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहे है। इस संबंध में जागरूक नागरिकों ने पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके कारण आयुक्त सुधाकर देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने आरोग्य विभाग के सभी अधिकारियों व सर्व आरोग्य निरीक्षकों की विशेष बैठक आयोजित कर प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया। जिसके फलस्वरूप आरोग्य विभाग के उपायुक्त दीपक झिंजाड व सहायक आयुक्त प्रीति गाडे के मार्गदर्शन में आरोग्य अधिकारी, अशोक संख्खे सहित मुख्य आरोग्य निरीक्षकों की टीम ने पालिका के सर्व प्रभाग समितियों के क्षेत्रों में 5,6 ,और 7 जनवरी को लगातार तीन दिन तक दुकानदार, सब्जी व फल विक्रेता तथा फेरीवालों पर कार्रवाई करते हुए 1181 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया इसके साथ ही दुकानदारों से एक लाख 33 हजार 900 रुपये का दंड भी वसूल किया। इस कार्रवाई से दुकानदारों व फेरीवालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस प्रकार की जानकारी आरोग्य व स्वच्छता विभाग प्रमुख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट