भिवंडी में बढ़ी चोरी की वारदात

भिवंडी।। शहर में इन दिनों चोरी की वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है ।स्थानीय पदमानगर इलाके में खड़ी एक बोलेरों टेंपो को रात में अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए।जबकि रोजाना यहां आधा दर्जन छोटी बड़ी वाहनों की चोरी हो रही है। पुलिस केस तो दर्ज कर रही है,लेकिन चोरी गई वाहनों को खोजने व चोर को पकड़ने में असफल साबित हो रही है। जिसे लेकर लोगों में दहसत व्याप्त है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार भिवंडी के पदमानगर इलाके में स्थित गीता मंदिर के पास ज्योति बार के बगल में रहने वाले रामबहादुर यादव (42)अपनी बोलेरो क्रमांक एम एच 04 जीआर-9592 को दिन भर काम करने के बाद 12 जनवरी की रात नौ बजे पार्क किए थे।13 जनवरी को सुबह जब वे गाड़ी लेकर काम पर जाने के लिए निकले तो गाड़ी गायब थी।अज्ञात चोर बोलेरों गाड़ी चुराकर फरार हो गए थे।जिसकी कीमत एक लाख 40 हजार रुपये थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बोलेरो का कुछ अता पता नही चला तो 15 जनवरी मकरसंक्रांति की रात उन्होंने अज्ञात चोरों पर सीआर नंबर 13/22में आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज कराया है। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक गायब बोलेरों का पता लगाने में पुलिस पूरी तरह असफल साबित हो रही है।गाड़ी गायब होने के कारण रामबहादुर यादव व उनके दो बेगारी पूरी तरह बेरोजगार हो गए है। उनके रोजी रोटी पर संकठ आ गया है।रामबहादुर का आरोप है कि पुलिस उनके गायब वाहन को खोजने की कोई जहमत नही उठा रही है अभी तक न ही गायब वाहन का पंचनामा हुआ है न ही उसकी तलाश पुलिस कर रही है।पूरे जीवन की कमाई पल भर में चोरों द्वारा उड़ाए जाने से उनका बुरा हाल है ।मामले की जांच एपीआई पवार कर रहे है।बता दे कि भिवंडी में इन दिनों रोजाना आधा दर्जन छोटी बड़ी वाहन रोजाना चोरी हो रही है।जिसे खोजने में पुलिस की असफलता के कारण चोरों के हौसले बुलंद है और चोर रोजाना चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।जो शहर में दहसत का कारण बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट