
शिक्षा के मंदिर में स्थापित करवाई माँ सरस्वती जी प्रतिमा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 02, 2022
- 797 views
नरसिंहगढ ।। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ ब्लॉक के ग्राम खानपुरा में संचालित शासकीय हाई स्कूल में गांव युवा समाजसेवी बाला प्रसाद दांगी ने पिछले वर्ष बसन्त पंचमी पर्व के दिन यह प्रतिमा अपने दादा जी की स्मृति में उज्जैन से संगमरमर की प्रतिमा बनवाकर इस विधालय में स्थापित करवाई थी,पिछले वर्ष कोरोना के चलते मात्र पूजा अर्चना के साथ साधारण ही प्रतिमा को स्थापित करवा दिया था ,जिसमे युवा समाजसेवी बाला प्रसाद दांगी के लगभग एक लाख रूपये खर्च हो गए थे, वही शासन की गाडलाइन का पालन करते हुए कोई बड़ा उत्साह नही मनाया गया था लेकिन इस वर्ष आगामी 5 फ़रवरी शनिवार को आने वाले बसन्त पर्व के दिन समाजसेवी बाला प्रसाद दांगी द्वारा बड़े उत्साह के साथ महाआरती व विशाल प्रसादी का आयोजन के साथ बसन्त पर्व मनाया जाएगा।
रिपोर्टर