गौतम का एमबीबीएस कॉलेज ग्वालियर में चयन

तलेन ।। संस्कार कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तलेन के पूर्व छात्र गौतम यादव पिता मनोहर यादव का एमबीबीएस में ग्वालियर के  शासकीय गजराजा मेडिकल कॉलेज में सिलेक्शन हुआ है   गौतम के  चयन  पुणे पर  संस्था के संरक्षक रतन सिंह यादव संचालक देव सिंह यादव महेश यादव एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दी है और आशा की है कि भविष्य में  छात्र नगर  में अपनी मेडिकल की सेवाओं को तल्लीनता से देंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट