भिवंडी का खूंखार बदमाश एक साल के लिए जेल बंद

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा आपपास क्षेत्रों में आतंक का पर्याप्त बने एक खूंखार बदमाश को ठाणे पुलिस आयुक्त ने एक साल के लिए एमपीडीए कायदानुसार नासिक जेल में बंद कर दिया है। पुलिस के मुताबिक निजामपुरा पुलिस थाना के सीमा अंर्तगत वंजारपट्टी नाका, पटेल नगर में रहने वाले शादाब अहमद अफताब अंसारी (34) के खिलाफ जबरन चोरी, लूट, डकैती, जान से मार देने का प्रयास, भीड़ भाड इकठ्ठा करना, मारपीट करना, गाली गलौज करना जैसे अनेक संगीन अपराध शांतिनगर व निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज है। शहर की शांति व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए उक्त खूंखार बदमाश को जेल बंद करने के लिए प्रस्ताव व सबूत तैयार कर पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह के सूचना प्रमाणे सहायक पुलिस आयुक्त,अपर पुलिस आयुक्त,अपराध शाखा,अपराध शाखा नियंत्रण पुलिस उप आयुक्त, पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 योगेश चव्हाण के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में निजामपुरा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पवार ने सादर किया और ठाणे शहर एमपीडीए कक्ष के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने खूखार बदमाश शादाब अंसारी को एक साल के लिए नाशिक मध्यवर्ती कारागृह में बंद कर दिया है। पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह ने शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दहशत निर्माण करने वाले,कई अपराधों में लिप्त बदमाशो को जेल बंद करने के लिए मुहिम छेड़ी है। इसके अंर्तगत गुनाहगारी पर रोक लगाने के लिए बदमाशो को एमपीडीए कायदानुसार जेल बंद किया जा रहा जो प्रकिया आगे भी शुरू रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट