
मिल्कीपुर में शान्तिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव हुए सम्पन्न, 59.92% हुआ मतदान
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 27, 2022
- 420 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा में पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीन अयोध्या जीआईसी विद्यालय में जमा होने के लिए रवाना हो चुकी है। जनपद समेत मिल्कीपुर विधानसभा के वोटों की मतगणना 10 मार्च को जीआईसी विद्यालय अयोध्या में होगी।
मिल्कीपुर में कुल 3 लाख 56 हजार 829 मतदाताओंं के लिए 460 बूथ बनाये गये थे। सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान हुआ मिल्कीपुर में मतदान पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही। तहसील क्षेत्र में 59.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान के दौरान मामूली कमियां भी सामने आयी, लेकिन मुस्तैद प्रशासनिक टीम ने समय से उन्हें दुरस्त कर दिया। अधिकतर मतदेय स्थलों पर समय से मतदान सम्पन्न हो गया। कुछ मतदान केंद्रों पर भीड़ के कारण देर से मशीन सील हो पायी।
सभी मशीनों को पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा निगरानी मेंं अयोध्या जी आई सी विद्यालय मेंं जमा किया जा रहा है। मतदान कर्मी अपने मतदेय स्थल से बसों द्वारा जीआईसी विद्यालय ईवीएम मशीन लेकर पहुंच रहे हैं।
खंडासा थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र 146 घटौली में ईवीएम मशीन खराब होने के चलते 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा मशीन ठीक होने के बाद मतदान पुन: प्रारंभ हुआ वही बेहटा गौहनिया में एक घण्टे से मतदान प्रभावित रहा मशीन ठीक होने के बाद मतदाता अपना मत डाल सके ।
पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों की मौजूदगी के बीच विधानसभा में सकुशल चुनाव संपन्न हो गया कहीं पर कोई घटना दुर्घटना नहीं हुई। उप निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 59.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रिपोर्टर