मिल्कीपुर में मतदान करने में बुज़ुर्गों ने दिखाया उत्साह

95 वर्षीय वृद्ध एवं दिव्यांग महिला को चारपाई पर उठाकर मतदान करवाने पहुंचे परिजन ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। अयोध्या के मिल्कीपुर में निर्वाचन में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भारी लापरवाही के चलते कुछ बुजुर्गों का मतदान घर पर नहीं हो पाया। इसके कारण उन्हें चारपाई और परिवार का सहारा लेकर मतदान करने पहुंचना पड़ा।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान केंद्र टिकरा पर 95 वर्षीय वृद्धा एवं दिव्यांग महिला श्याम कली को मतदान कराने के लिए लोग चारपाई पर लेकर पहुंचे।

ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव की बीएलओ अथवा जो भी राजस्व कर्मी इस महत्वपूर्ण कार्य में लगे थे, उन्होंने भारी लापरवाही की। इसके चलते वृद्धा एवं दिव्यांग महिला को मतदान के लिए चारपाई पर लेकर जाना पड़ा।

इसके अलावा कई बुजुर्ग मतदान को लेकर उत्साहित दिखे, उन्होंने मतदान कर अपना फर्ज निभाया, वहीं युवाओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया, कई बूथों पर शाम तक मतदाताओं की लाइन लगी रही। मतदान के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक भी थकान उतारते देखे गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट