व्यवसायी के माता जी के श्राद्वकर्म में राजनीतिक सामाजिक सहित कई लोग पहुँचे


:- वही माताजी के याद में आम का पौधा लगाकर किया गया वृक्षारोपण

:- संत निरंकारी मिशन द्वारा सत्संग भी आयोजित किया गया

:-  पैतृक निवास पर ही माता जी का श्राद्व कर्म  आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोग पहुंचे उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए



रामगढ़ (कैमूर)।। शनिवार को रामगढ़  बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी  दुलारचंद गुप्ता, प्यारेलाल गुप्ता,नगीना गुप्ता, गुलाबचंद गुप्ता के माताजी के श्राद्ध कार्यक्रम में उनके पैतृक निवास मोहनिया प्रखंड के छोटकी कुल्हड़िया में मनाया गया जहां जिले सहित प्रखंड के विभिन्न जगहों से लोग पहुंचकर माताजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही आज संत निरंकारी मिशन द्वारा सत्संग भी आयोजित किया गया जिस सत्संग में महारष्ट्र से महात्मा पहुच सत्संग कर रहे थे जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत निरंकारी के संत महात्मा लोग रहे वही उपस्थित संपूर्ण वैश्य समाज कैमूर के कार्यकर्ता उपस्थित होकर मृत आत्मा की शांति हेतू माता जी के श्रद्धांजलि अर्पित किए तत्पश्चात उनके यादगार को जिंदा रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया जो पर्यावरण को दूषित होने से बचा सके और शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु दलित बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया जिससे लोगों के बीच में जागरूकता फैले जिस में उपस्थित भभुआ भाग 1 के जिला परिषद प्रदीप गुप्ता शिव मूरत गुप्ता पैक्स अध्यक्ष कोचस शिव वचन शाह, नन्दु गुप्ता,केशव साह मुनेंद्र गुप्ता गोविंद गुप्ता रामगढ़ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता बब्लू गुप्ता ,वैश्य समाज प्रखंड अध्यक्ष नुआंव  जयप्रकाश गुप्ता,कानू हलवाई समाज जिला अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता,  कृष्णा जयसवाल,राजवीर गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता,पंकज गुप्ता,सुरेश गुप्ता अमित जयसवाल,उपेन्द्र कुमार गुप्ता, घनश्याम मुखिया ओमप्रकाश महात्मा कई राजनीतिक सामाजिक प्रबुद्धजन सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट