
महीनों से लापता युवक के बारे में नहीं मिल रहा कोई सुराग
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 05, 2022
- 420 views
दिल्ली ।। महीनों से लापता हुए युवक सचिन सिंह (32) पुत्र धन सिंह निवासी उत्तराखंड जो कि काफी समय पहले से दिल्ली के एक क्रिकेट टूर्नामेंट एकेडमी में अपने क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे था ।
परंतु 06/02 /2022 शाम करीब 8:00 बजे सचिन सिंह किसी कार्य के लिए घर से निकला । काफी रात बीत जाने के बाद सचिन सिंह की मां ने बेटे सचिन सिंह के पास फोन लगाया परंतु उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा था ।
फोन बंद आने के बाद सचिन के परिवार के लोग काफी हताश व परेशान हो गए और तुरंत ही सचिन की खोज के लिए निकल पड़े । परंतु काफी कोशिश के बाद भी सचिन का कोई अता पता नहीं चला । सचिन सिंह जहां से लापता हुआ उस स्थान का एड्रेस house no. 32/34 Trilok puri east Delhi 110091 है । जहां पर सचिन के लापता होने का लास्ट लोकेशन था ।
सचिन सिंह के पिता धन सिंह ने लोगों से निवेदन करते हुए कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं यदि किसी भी व्यक्ति को लापता युवक सचिन सिंह के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो कृपया इस नंबर पर दें ।9717434480,9971946768,9411482989
रिपोर्टर