गैस वितरक को झांसा दे कर कार सवार दो युवक ले उड़े दो गैस सिलेण्डर

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायत नगर थाना क्षेत्र के रनापुर गांव निवासी गैस वितरक को झांसा देकर वैगन आर सवार दो युवकों द्वारा गैस भरा भारत कंपनी के 2 सिलेंडर लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है घटना के बाद पीड़ित गैस वितरक ने इनायत नगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रनापुर अंतर्गत दुलार का पुरवा निवासी देशराज पुत्र राजकरण ने इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 96950 94105 से कॉल किया और कहा कि मुझे दो गैस सिलेंडर की सख्त जरूरत है और मैं सरियावा पुलिया के पास खड़ा हूं। फोन करने वाले व्यक्ति के झांसे में आकर देशराज गैस भरा हुआ 2 सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए। जब 2 सिलेंडर फोन करने वाले युवकों के पास लेकर देशराज पहुंचे तब दोनों युवकों ने कहा कि हमें अपनी वैगन आर गाड़ी में गैस डालनी है। इसमें निप्पल खोलने के लिए प्लास की जरूरत है। दोनों युवकों ने कहा कि आप कहीं से प्लास ला दो। युवकों की परेशानी देख देशराज पलाश लाने चला गया और जब लौट कर वापस पुलिया के पास पहुंचा तो देखा कि वैगन आर गाड़ी सवार दोनों युवक उसके दोनों गैस सिलेंडर लेकर मौके से फरार हो चुके हैं। इसके बाद गैस वितरक युवक के होश उड़ गए और वह सीधे इनायत नगर थाने पहुंचा तथा मामले में कार्यवाही की गुहार करते हुए इनायत नगर पुलिस को तहरीर दी। हालांकि पुलिस मामले में कोई भी प्राथमिकी नहीं कायम कर सकी है। पुलिस फिलहाल घटना की छानबीन में जुटी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट