
मोहनिया अनुमंडल प्रशासन ने ओवरलोडिंग बालू माफियाओं के सिंडिकेट को ध्वस्त करते हुए 50 से ऊपर गाड़ियों को किया जप्त
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 07, 2022
- 599 views
कैमूर।। ओवरलोडिंग बालू माफियाओं के सिंडिकेट को खत्म करने के लिए मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया फैज अहमद खान के नेतृत्व में कैमूर बॉर्डर पर लगातार छापामारी करने से हड़कंप मचा हुआ है। अनुमंडल प्रशासन ने कमर कसते हुए कैमूर के बॉर्डर खुरमाबाद से लेकर चेक पोस्ट तक छापेमारी अभियान में 50 से अधिक छोटे -बड़े ओवरलोडिंग वाहनों को जप्त कर के उनके ऊपर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। सिंडिकेट बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य सरकार की दिशा निर्देश के अनुसार किसी भी प्रकार के ओवरलोडिंग वाहनों को नो एंट्री रखना है। बालू माफियाओं द्वारा सिंडिकेट के माध्यम से ओवरलोड गाड़ियों का नियमित परिचालन करते थे। अनुमंडल प्रशासन के सख्त रवैए के कारण इस संबंधित से जुड़े हुए माफियाओं पर नकेल कसने के लिए रणनीति नीति तैयार कर लिया है। लगातार अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उनके सिंडिकेट को भी ध्वस्त करने पर प्रशासन उतारू दिख रहा है। प्रशासन के लगातार कार्रवाई करने से जन भावनाओं में विश्वास जगा हुआ है।
रिपोर्टर