भिवंडी महानगर पालिका द्वारा यशवंत राव चव्हाण की जयंती मनाकर किया गया याद

भिवंडी।।‌ महाराष्ट्र राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वं.यशवंत राव चव्हाण के जयंती के अवसर पर उपमहापौर इमरान वली मोहम्मद खान ने उनके प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया। इस अवसर पर उपायुक्त दीपक झिजांड, सहायक आयुक्त डाॅ.अनुराधा बाबर, नगरसेवक मलिक मोमिन, प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, मार्केट विभाग प्रमुख गिरीश घोष्टेकर, स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग प्रमुख अशोक संख्ये, सनील पाठरी, कैलास पाटिल, पत्रकार संजय भोईर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही पर जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ने यशवंत राव चव्हाण के राजकीय, सामाजिक व साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट