गुजराज में उत्तर भारतीयों में हो रहे जुल्म पर प्रधानमंत्री मौन उत्तर भारतीयों में रोष

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर (भदोही) । पूर्व विधायक जाहिद बेग ने उत्तर भारतीयों के ऊपर गुजरात में हो रहे अत्याचार व उन्हें मार पीट कर निकाले जाने से पर रोष व्यक्त करते हुआ कहां कि 20 हजार परिवार को गुजरात छोड़ने पर मजबूर किया जाना घोर नाइंशाफी है। खास यह कि अत्याचार के शिकार हजारो पीड़ित पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के है।पूर्व विधायक ने कहां कि जिस प्रदेश ने गुजरात के नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया।वहां के लोगो के साथ अत्याचार हो रहा है।प्रशासन मौन है। इसके लिए पीएम मोदी जी खुद जिम्मेदार है।पूर्व विधायक ने कहा कि आरएसएस व भाजपा अपने लोगो को नफरत फैलाने की जो सीख व शिक्षा दे रही है। देश में भाजपाईयों ने पहले अल्पा संख्यको दलितो व पिछडो पर जगह जगह अत्याचार किया।भाजपा शाषित राज्यो में सरकार के इशारे पर वही भाजपा के गुंडे उत्तर भारतीयो के ऊपर गुजरात में जुल्म कर रहे है।यह देश किसी एक का नही है।इस देश में हर धर्म व जाति के लोगो ने आजादी के लिए कुर्बानी दी।ये अलग बात है कि जो लोग आज सरकार में बैठे है।उनकी देश के आजादी में सहभागिता जग जाहिर है।लेकिन वही आज देश भक्ति का प्रमाण  बाट रहे।झूठ व फर्जी नारो के बल पर सत्ता में काबिज है।काशी की जनता पीएम को माफ नही करेंगी।2019 में उत्तर प्रदेश बिहार सहित सम्पूर्ण राज्य में इनका सफाया हो जायेगा।फूट डालो राज करो का नीति अब नही चलेगी।जनता समझ चूकी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट