
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का निकाला गया जलभरी शोभा कलश यात्रा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 31, 2022
- 423 views
कुमार चन्द्रभूषण तिवारी
कुदरा (कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत nh2 चिलबिली नहर मॉडर्न पब्लिक स्कूल कुदरा के समीप अनंत श्री विभूषित श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 28 मार्च दिन सोमवार को हुआ। 30 मार्च दिन बुधवार को जलभरी शोभा कलश यात्रा कुदरा नदी घाट से यज्ञ स्थल तक निकाला गया।जिसमे की गाजे-बाजे गाड़ी घोड़ा के साथ ही हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने भागीदारी निभाया।पूर्णाहुति एवं भंडारा 4 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को होगा। यज्ञ का आयोजन अरुण तिवारी के द्वारा किया गया है जिसकी अध्यक्षता कन्हैया तिवारी के द्वारा किया जा रहा है। सहयोग रजनीश ओझा, डब्लू सिंह, संजू पाण्डेय, मुकेश ओझा, पिंटू सिंह, रिशु सिंह, अवध नारायण चौबे इंदु ओझा बेचन तिवारी इत्यादि के द्वारा बढ़-चढ़कर किया जा रहा है।
रिपोर्टर