वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु मा. प्रेक्षक ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

भदोही ।। उ.प्र. विधान परिषद के वाराणसी  स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन- 2022 हेतु नामित मा. प्रेक्षक श्री सुभाष चंद्र शर्मा,प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार ने मतदेय स्थल- क्षेत्र पंचायत कार्यालय औराई एवं नगर पालिका परिषद गोपीगंज में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया। 

नगर पालिका परिषद गोपीगंज में मा.प्रेक्षक महोदय ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार  के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी  निर्वाचन की समस्त  तैयारियां निर्विघ्न रूप से संचालित की जा रही है। कानून व सुरक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण  व नियंत्रण में है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मां. प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया कि जनपद में 766 पुरुष, 588 महिला सहित कुल 1354 मतदाता  निर्वाचन में प्रतिभाग करेंगे। जनपद भदोही कुल 06 मतदेय  स्थल - क्षेत्र पंचायत कार्यालय अभोली, सूरियावां, भदोही, डीघ, औराई व  नगर पालिका परिषद गोपीगंज बनाए गए है। 

मा. प्रेक्षक महोदय ने निर्देश दिया कि निर्वाचन शांतिपूर्वक, निष्पक्ष ढंग से से अक्षरशः आचार संहिता के अनुपालन में सुनिश्चित होना चाहिए। 

इस मौके पर औराई उप जिलाधिकारी श्री चन्द शेखर, तहसीलदार तनुजा निगम ज्ञानपुर उप जिलाधिकारी श्री योगेंद्र कुमार , तहसीलदार विजय यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोपीगंज श्रीमती अमिता सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट