बच्चों को टॉपर की श्रेणी में लाने के लिए सुपर 20 विद्यार्थियों का किया जाएगा चयन

रामगढ़ कैमुर ।।  उ0 म0 विद्यालय सिसौड़ा में कक्षा आठ प्रगति पत्र वितरण सह विदाई समारोह का हुआ आयोजन  जिसमें सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा उपहार देकर ग्रेड A प्राप्त किए हुए बच्चों को सम्मानित किया गया । नवनियुक्त मुखिया प्रदीप ने कहा कि अगले वर्षों में विद्यालय के बच्चों को टॉपर की श्रेणी में लाने के लिए सुपर 20 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा और हर संभव उनकी मदद उनके अध्ययन में किया जाएगा।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, प्रधानाध्यापक अशोक राम की उपस्थिति में शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल राम ने किया संचालन की भूमिका विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका , एक कुशल वक्ता, श्रीमती रागिनी मैम ने किया। समारोह के आयोजक की भूमिका में विद्यालय के बच्चों के चाचा नेहरू के रूप में प्रसिद्ध शिक्षक  बहादुर सिंह रहे। विद्यालय के शिक्षा समिति सचिव संजू देवी एवं उनके प्रतिनिधि रविकांत मौर्य भी उपस्थित रहे।  विद्यालय के बच्चों के विकास के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने संकल्प लिया । साथ ही मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय एवं बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।  इस मौके पर सभी शिक्षक धर्मेंद्र पांडेय, शिक्षिकाएं लालसा मैम, उज्मा  मैम,  सुषमा मैम, तमन्ना मैम , जहारा मैम एवं राजवंश बिंद उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट