
दुर्गावती पुलिस ने पिकअप से पाच लाख रुपये की शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 07, 2022
- 473 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया मोड़ के पास बुधवार को देर शाम एक पिक अप को काफी मात्रा में शराब के साथ दुर्गावती पुलिस ने जप्त कर लिया। वहीं शराब की खेप को लेकर जा रहे चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक राजू कुमार पिता श्री राम सिंह ग्राम चिरैयाटांड़ थाना धनसोई जिला बक्सर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस के द्वारा एक पिक अप रजिस्ट्रेशन संख्या BR 01 GD 8551 जो उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते बिहार में शराब लेकर आ रही थी । उसे कुल्हड़िया मोड़ के पास दुर्गावती पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया । इसके बाद पिकअप को चालक सहित दुर्गावती थाने लाया गया जहां पिकअप की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 80 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 180ml व्हिस्की की 48 बोतल कुल मिलाकर 691. 2 लीटर शराब बरामद किया गया । शराब की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बतायी जा रही है । वहीं पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चालक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
रिपोर्टर