भारी मात्रा में गांजा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने साईबाबा मंदिर के पास से भारी मात्रा में गांजा जब्त कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने एन.डी.पी.एस.अधिनियम 1985 के कलम 8(क),20(ब),29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि सांईबाबा मंदिर के पास भारी मात्रा में अम्लीय पदार्थ गांजा की खेंप आने वाली है। इस पुख्ता जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच - 2 के पुलिस टीम ने कल शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान साईबाबा मंदिर, मैदान के पास, टेमघर में नाकाबंदी कर गांजा की तस्करी कर रहे प्रकाश देवेंद्र म्हासालकर (32) और अमन सर्वेश सिंह (22) को सात किलों साढ़े सात सौ ग्राम गांजा कुल एक लाख 16 हजार 250 रुपये कीमत के गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही पर क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस नाईक रंगनाथ श्रीधर पाटिल की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रफुल्ल जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट