अवैध इमारत के मालिक पर मामला दर्ज

भिवंडी।।भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत इमारत के बांधकाम में फेरफार करने के कारण सहायक आयुक्त दिलीप खाने ने मकान मालिक के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मकान मालिक मुशीर अहमद सगीर अहमद शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पालिका प्रशासन के मुताबिक मुशीर अहमद सगीर अहमद शेख ने 29 सितंबर 21 के बाद नागांव, याहया कंपाउड के सर्वे नंबर 48/1, 49/2,98/14 पर स्थित मकान नंबर 2061/ 0 के बांधकाम में फेरफार कर निर्माण किया था। जिसकी कई शिकायतें सहायक आयुक्त दिलीप खाने को प्राप्त हुई थी। खाने ने उक्त 15-20 साल पुरानी इमारत पर डीपीएल फोलो कर मकान मालिक को बांधकाम तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु मकान मालिक ने नोटिस आदेश का अनदेखा करते हुए अवैध निर्माण जारी रखा। जिसके कारण मकान मालिक मुशीर अहमद सगीर अहमद शेख के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट