सवा 6 लाख रूपये कीमत की बिजली चोरी

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो जगहों पर छापेमारी कर 6 लाख,17 हजार 888 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में बिजली चोरी की  शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक पुराने गौरीपाडा गांव के मकान नंबर 689/0 के दूसरे मंजिल पर स्थित रूम नंबर 2 के मालिक मोहम्मद अफ्फान मोहम्मद इस्लाम अंसारी ने 19 अप्रेल 2021 से 19 जनवरी 2022 के दरमियान टोरेंट पावर के बिजली वाहिनी में अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 15108 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4 लाख 25 हजार 851रुपये की बिजली चोरी किया। जिसकी शिकायत टोरेंट पावर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक हितेश अशोक कुमार सुतार ने की है। इसी तरह मानकोली गांव स्थित देवीकृपा अपार्टमेंट के नजदीक स्थित मकान नंबर 334/डी के मालिक शिरिष राजाराम माली ने 8 मार्च 2021 से 7 मार्च 2022  के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट के बिजली वाहिनी से छेड़छाड़ कर बिजली मीटर के आलावा 8346 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1 लाख 91 हजार 37 रूपये की बिजली चोरी किया। कंपनी के सहायक व्यवस्थापक श्रीकांत राघ ओलूगणा ने इस प्रकार की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट