नवचण्डी यज्ञ का हुआ समापन

राजेश चौबे की रिपोर्ट

हसनपुर , जौनपुर ।। सुइथाकला विकास क्षेत्र के हसनपुर चिलबिली गाॕव में  बुधवार को गृह प्रवेश के अवसर पर नवचण्डी यज्ञ का समापन पूरे विधि विधान के साथ किया गया|इस अवसर पर काफी लोग पूजा पाठ का हिस्सा बने| यज्ञ के मुख्य पुरोहित पं.रामकिंकर शुक्ल ने बताया कि इस यज्ञ से मानव जीवन सभी संकटो से मुक्त रहता है|समस्त संकटो का निवारण माॕ के ही श्री चरणों की आराधना मे है|सहयोगी आचार्यगण पं.प्रदीप कुमार शास्त्री व पं.चन्द्रदेव उपाध्याय ने माॕ भगवती की स्तुति कर लोगों के लिए मंगलकामना की| यज्ञ का शुभारम्भ सोमवार को शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारीजहाॕगीर पट्टी के प्रबन्धक वंश गोपाल त्रिपाठी के बड़े पुत्र वृजराज त्रिपाठी के हाथों कलश स्थापित कर किया गया|तीन दिनों तक विद्वान ब्राह्मणों के सतत नित्य पूजन अर्चन के द्वारा परिवार और समाज के कल्याण के लिए माॕ भगवती की आराधना की गई|तत्पश्चात मन्त्रोचार और शंखनाद के बीच स्वजनों संग प्रबन्धक पुत्रों ने नए घर में प्रवेश किया|विधिवत पूजन अर्चन के लिए प्रबन्धक के छोटे पुत्र वरूण कुमार त्रिपाठी ने विद्वान ब्राह्मण जनों के प्रति आभार जताया|आरती में श्याम नारायण तिवारी,अमित तिवारी,महेश दूबे ,हरी प्रकाश शुक्ल,दिनेश,श्री नारायण समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट