*योग प्रशिक्षण में बच्चों ,शिक्षकों ने किया योगाभ्यास, सीखा शिष्टाचार का संस्कार।


हरहुआ ।। योग क्रिया जहां मन,तन व वाणी में नवजीवन ऊर्जा का संचार करता है वहीँ नैतिक जीवन मे संस्कार का ज्ञान वोध भरकर निरोगी सुखद जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है।

हरहुआ स्थित राजेश्वरी बालिका  इण्टर कॉलेज सभागार में शनिवार को प्रातः 6 बजे विशेष योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रशिक्षक ए. आर. पी. रविकिरण राय ने सम्बोधित करते हुए छात्र छात्राओं व शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया l उक्त अवसर पर नोडल प्रभारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक्का की प्रधानाध्यापिका डॉ0 सीमा सिंह  , हृदयनारायण यादव ,डॉ0 सर्वदेव सिंह समेत कई शिक्षकगण व समाजसेवी उपस्थित रहेl

द्वितीय सत्र में विहंगम योग आश्रम उमरहा की ओर से बच्चों को योग के माध्यम से आध्यात्मिक विकास पर प्रकाश डालकर ऊर्जायुक्त संस्कार प्रदान किया। जिसमें डॉ0 के. पी.सिंह,साध्वी रजनी ,मंजू सिंह, एवम कई लोग उपस्थित रहे l इस अवसर पर विहंगम योग संदेश पत्रिका का वितरण भी किया गयाl इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह  ने योग का जीवन मे महत्त्व और आध्यात्मिक चेतना व संस्कार पर प्रकाश डालते हुए दैनिक जीवन मे जोड़कर निरोगी व उर्जिकृत बने रहने पर जोर दिया।साथ ही साथ कार्यक्रम के  प्रति आभार प्रकट कियाl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट