रेती माफियों के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई

 30 लाख रुपये कीमत के 5 सेक्शन पंप जब्त

भिवंडी।। भिवंडी के खाड़ी किनारे बड़े स्तर पर रेती खनन माफिया सक्रिय है जो खाड़ी से अवैध रूप में रेती खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है। ठाणे जिला अधिकारी‌ के आदेशानुसार भिवंडी प्रांत अधिकारी बालासाहेब वाकचौरे व तहसीलदार अधीक पाटिल के मार्गदर्शन में भिवंडी के राजस्व विभाग की टीम ने काल्हेर से कोनगांव तक खाड़ी में कार्रवाई करते हुए तीन सेक्शन पंप को पानी में डूबा दिया और दो सेक्शन पंप को खाड़ी के किनारे लाकर नष्ट्र कर दिया है। भिवंडी के तहसीलदार अधीक पाटिल ने बताया कि इस कार्रवाई में रेत माफियों के लगभग 30 लाख रूपये का नुकसान पहुंचा है। बतादें कि जिला अधिकारी कार्यालय के रेती गट तहसील, गौर खनिज फिरता पथक, प्रभारी मंडल अधिकारी खारबांव प्रदीप जाधव, अप्पर मंडल अधिकारी भिवंडी अतुल नाईक और कोन वेहेले, अंजूर, पूर्णा, जुनार्दुरखी, चिबीपाडा, काल्हेर, खारबांव, अर्जुनी, कोशिंब के तलाठी की सयुंक्त टीम ने खाड़ी में नाव के साहरे दौरा किया और रेती निकाल रहे सेक्शन पंपों पर कार्रवाई कर नष्ट्र कर दिया है। इसके साथ ही रेत माफियों के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने की प्रकिया शुरू है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट