नकली पुलिस ने चोरों का भय दिखा कर ठेकेदार से किया धोखाधड़ी

भिवंडी ।। भिवंडी शहर तथा आसपास परिसर में नकली पुलिस वालों ने आंतक मचाकर रखा हुआ है। हाइवे पर आऐ दिन अपने आप को पुलिस बताकर प्रवासियों से सोने के आभूषण, ठगी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अब यही नकली पुलिस रहिवासी बस्तियों में घुसकर ठगी व धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया है। किन्तु लगभग दो दर्जन से ज्यादा वारदात और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने के बावजूद भी असली पुलिस ने नकली पुलिस को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। इसी क्रम में नकली पुलिस बनें ठगबाजों ने अंजूर फाटा के रहने वाले ठेकेदार विष्णु नामदेव पोल को नवी बस्ती, पालिका के के.बी.चौकी के पास एक व्यक्ति ने अपने आप को पुलिस बताते हुए रोक कर कहा कि "मै आपको कब से आवाज़ दे रहा हूं तुम सुन नहीं रहे हो, तुम अपनी एक्टिवा स्कूटर को घुमाओं और साहेब के पास चलों। साहेब ने तुम्हें बुलाया है।" इस प्रकार बोलते हुए ठेकेदार पोल को थोड़ा आगे ले गया और फिर कहने लगा कि " साहेब की गाड़ी राउड पर गयी है। तुम अपनी गाड़ी साइट में लो, तुम हेलमेट नहीं पहने है। तुम्हारे ऊपर 200 रूपये का फाइन लगता है। किन्तु मैने फाइन नहीं लगाया, साहेब ने कहा है कि इस एरिया में वातावरण ठीक नहीं है। क्योंकि एक व्यक्ति का गलाकाट कर सोना लूट लिया गया है। तुम भी सोने के अंगूठी व चैन निकाल कर रख लों" इस प्रकार उसे विश्वास में लेकर अपने पास से एक सादा कागज़ निकाल कर सोने के अंगूठी व चैन रखने के लिए दिया। सादे कागज़ में सोने के अंगूठी व चैन को लपेट के बहानकर उसे हाथ की चालाकी से बदली कर कागज में कंकड़ - पत्थर लपेट कर दे दिया। इस प्रकार नकली पुलिस ने ठेकेदार से सोने के चैन व अंगूठी को ठगी कर फरार हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर ठेकेदार ने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 1,05,000 रूपये कीमत के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक भापकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट