भिवंडी पालिका ने 15 विकलांगों को बांटे केबिन, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं दिव्यांगजन - महापौर प्रतिभा विलास पाटिल

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के सीमा अंर्तगत रहने वाले विकलांगों को जीविका चलाने व रोजगार देने के लिए पालिका प्रशासन की ओर से विभिन्न योजनाओं को चालू किया गया है। इसके अंर्तगत ही महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने पालिका के भंडारगृह में विकलांगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 15 विकलांगों को मुफ्त में केबिन का वितरण किया। इस कार्यक्रम के दरमियान महापौर ने कहा कि विकलांग व्यक्ति भी इसी समाज का हिस्सा है और उन्हें यह महसूस नहीं होना चाहिए कि हम कहीं अलग है। इनका भी एक परिवार है। परिवार चलाने के लिए स्वयं रोजगार का होना अति आवश्यक है। रोजगार मिलने पर विकलांग व्यक्ति भी सम्मान जनक अपना जीवन व्यतीत कर सकता है। उपायुक्त नूतन खाड़े ने कहा कि दिव्यांगों को केबिन देने का मूल विचार पूर्व आयुक्त डॉ.पंकज एशिया का था। लेकिन इन्हें आयुक्त सुधाकर देशमुख के कालावधि में लाभ मिला है। इन लाभार्थियों का चयन यादृच्छिक आधार पर किया गया था। इस अवसर पर उपायुक्त समाज कल्याण नूतन खाड़े, सहायक आयुक्त डॉ.अनुराधा बाबर, विभागाध्यक्ष स्नेहल पुण्यार्थी, समाजसेवक युवा नेता मयूरेश पाटिल मंच पर मौजूद थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट