यंग इंडिया के बोल" स्पर्धा में प्रतिभाशाली युवक हो शामिल - राहुल छगन खटके पाटिल

भिवंडी।। देश में बेरोजगारी,महंगाई, जातिद्वंद, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे है। लेकिन सरकार अपनी विफलताओं एवं निकम्मेपन को छुपाने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा और बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही है। ऐसे में राहुल गांधी ने ड्रीम प्रोजेक्ट के अंर्तगत देश के आम युवाओं के वक्तव्य कौशल को बढ़ावा देने और उन्हें राजनीति की मुख्यधारा में जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए "यंग इंडिया के बोल" स्पर्धा की शुरूआत की है। इसी के अंर्तगत कोकण विभाग के प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता प्रभात झा एवं भिवंडी शहर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छगन खटके / पाटिल द्वारा भिवंडी के भंडारी कंपाउड में एक सयुंक्त पत्रकार परिषद आयोजित कर इस स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल होने के लिए आह्वान किया है। राहुल पाटिल ने कहा कि भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरूजी व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.व्ही के आदेशानुसार महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कुणाल राऊत ने नयें प्रवक्ताओ एवं वक्ताओं का नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रवक्ता कोकण प्रभारी प्रभात झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह इस स्पर्धा जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न होगा। इसके लिए युवक कांग्रेस ने एक गुगल फार्म जारी किया है। इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए 15 जून तक युवाओं को http://ycea.in/youngindia/index.html  या लिंक पर अपना नाम रजिस्टर करवा सकते है। इसके लिए 100 रूपये का शुल्क रखा गया है, जो फार्म भरते समय आॅन लाइन पद्धति से भरना अनिवार्य है। स्पर्धा में सहभागी होने वाले युवाओं को 18 जून को स्पर्धा का स्थान और समय की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। इस स्पर्धा में विजयी वक्ताओं को प्रथम क्रमांक को 21 हजार व सम्मान चिन्ह, द्वितीय क्रमांक में 11 हजार व सम्मान चिन्ह तथा तृतीय विजेता को 5 हजार व सम्मान चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके आलावा जिला स्तरीय विजेताओं को पुणे में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में शामिल किया जायेगा। जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को युवक कांग्रेस में प्रवक्ता के रूप में काम करने के लिए मौका दिया जायेगा। इस पत्रकार परिषद के दरमियान साईनाथ चिलका,सूरज पटेल, प्रशात भीमन, सचिन कांबले, आलम शेख, संदिप गजरमल श्रीकांत वासलवार, राजन मदेसिया, विजय जैसवाल, अकिंत पटेल आदि युवा पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट